कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिंझरा केआश्रित ग्राम त्रिखुटी में 1/12/24 को तक़रीबन 10:30 बजे जन सेवक मिर्जा मुस्ताक अहमद को ग्रामीणों के द्वारा बैठक में बुलाया गया। जिसमें मिर्जा मुस्ताक अहमद बैठक में शामिल हुए और उनके ही द्वारा बैठक संचालित किया गया। जिसमें पिछले माह 20/9/24 को पांच सूत्रीय मांग को लेकर पण्डो एवं बिरहोर बहुमुल्य आदिवासी ग्रामीण ग्राम पंचायत बिंझरा बस स्टैंड में रोड में चक्काजाम किए थे।
जिसमे एस डी एम के द्वारा लिखित में अस्वासन देने के बाद ही जक्काजाम को स्थगित किया गया। और एसडीएम भारद्वाज जी ने सभी मांगों को लेकर ग्रामीणों को बहुत जल्द ही समस्या का निराकरण करने का अस्वासान दिए थे।
जिसमे अभी तक रोड की निर्माण के लिए 67.57 लाख रूपए स्वीकृति हुई थी। जिसकी अभी तक जमीनी स्तर पर कोई प्रकार से कार्य सुरु नहीं की गई है। जटगा रेंजर को कार्य निर्माण की राशि प्राप्त होने के उपरांत भी कार्य में प्रगति लाने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जटगा रेंजर अपने स्टाफ को भेजकर सिर्फ नाप जोक करवाते रहते हैं। बाकी कुछ नहीं रेंज स्टाफ से पूछने पर आज कल से कार्य स्टार्ट होगा कहकर बोलते हैं।
जिससे ग्रामीण लोगों में भारी भरकम नाराजगी दिखाई प्रतीत हो रहा है। और अगर कार्य में प्रगति आज कल में नहीं दिखाई देती तो फिर से ग्रामीण पण्डो एवं बिरहोर समाज के बहुमूल्य आदिवासी फिर से बिंझरा में आंदोलन करने का निर्णय लिए हैं। अब देखना यह होगा कि सामाचार में प्रकाशित होने के उपरांत आधिकारी अपने स्टाफ के ऊपर मेहरबान होते हैं या उनके ऊपर कार्यवाही करते हैं।