त्रिलोक न्यूज संजय वर्मा जयपुर – सांगानेर स्थित श्री कृष्णा युवा मण्डल के अध्यक्ष मुकेश कुमावत के नेतृत्व में मण्डल ने शुक्रवार 8 नवम्बर 2024 को अपने उत्कृष्ठ 14 वर्ष पूरे होने पर एक विशाल वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सांगानेर के लक्ष्मी नगर 2 छापोलों की ढ़ाणी में किया गया इस वार्षिकोत्सव में प्रसिद्ध गायक उमा लहरी ने अपने भजनों से बाबा श्याम को रिझाने का प्रयास किया इसके अतिरिक्त “प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का भी आयोजन हुआ जिसमें सांगानेर क्षेत्र के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10 व 12वीं की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रतिभावान विद्यार्थियों को 31 अक्टूबर 2024 तक अपनी अंकतालिका के साथ सम्पर्क करने का निर्देश दिया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ गोमाता की सेवा से हुआ आयोजन पवित्र संत कुमार गिरराज शरण महाराज के पावन सानिध्य और कैलाश महाराज की पावन ज्योत सेवा के आशीर्वाद में हुआ जो इस अवसर को और भी विशेष बनाते हुए सभी उपस्थित लोगों को प्रेरित कर रहे थे श्री कृष्णा युवा मण्डल का यह वार्षिकोत्सव सांगानेर में मण्डल की सेवा और समर्पण की मिसाल बना
2,552 1 minute read