जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
छैगांवमाखन पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृत बालक को सकुशल किया गया दस्तयाब,
खण्डवा- दिनांक 20.08.24 को सुबह करीबन 08.00 बजे फरियादी ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 16.08.2024 को फरियादी का लडका उम्र 17 साल 10 माह को कोई को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छैगांवमाखन पर अपराध क्र. 324/24 धारा 137(2) भा.न्या.सं 2023 का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान सउनि प्रमोद चौधरी द्वारा अज्ञात बदमाश व अपहृत बालक की पतारसी करते बालक को पीथमपुर, धार से सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । अपहृत बालक के बयान लिये गये जिसने अपने बयानो मे बताया कि वह इंदौर काम करने चला गया था जिसने अपने साथ कोई संज्ञेय अपराध का घटित होना नही बताया ।
पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय खंडवा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम धार्वे के नेतृत्व में थाना छैगांवमाखन की पुलिस द्वारा अपहृत बालक को सकुशल दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया ।
2,550 1 minute read