सिन्धी समाज हर वर्ष की तरह प्रकाश पर्व मनाएंगे। श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि इस वर्ष श्री गुरुनानक जन्मोत्सव का 555 वां वर्ष नई उमंग व जोश के साथ मनाने की तैयारी चल रही। श्री गुरु सँगत गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदर भोजवानी ने जानकारी दी समाज की आमसभा बैठक में गुरुनानक जन्मोत्सव 2024 के समारोह को मनाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई है इस बार जन्मोत्सव में भगत हितेश जज्ञासी, रोशनी जज्ञाशी एवम साथी धमतरी से आ रहे है। इस गुरुनानक जन्मोत्सव में सांस्कृतिक संध्या व आनन्द मेला भी किया जाएगा।
गुरुद्वारा कमेटी सचिव सन्तोष बजाज ने बताया 3 नवम्बर को सिन्धी गुरुद्वारा में सुबह प्रभातफेरी आएगी भजन कीर्तन कर अरदास प्रसाद वितरण किया जाना है। 9 नवम्बर शनिवार को सुबह 10 बजे सिन्धी गुरुद्वारे में श्रीगुरुग्रन्थ पाठ साहिब प्रारम्भ किया जाएगा, 13 नवम्बर को सिन्धु भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व आनन्द मेले की व्यवस्था की जा रही, 14 नवम्बर को सिन्धु भवन में शाम 7 बजे से धमतरी से आए भगत हितेश जज्ञाशी व साथियों द्वारा भजन कीर्तन पश्चात भोजन प्रसाद वितरण किया जाएगा, 15 नवम्बर शुक्रवार को सिन्धी गुरुद्वारा में सुबह 5 बजे अमृतवेला कीर्तन, सुबह 10 बजे भक्ति संगीत पश्चात साप्ताहिक श्री गुरुग्रंथ पाठ साहिब की समाप्ति, आरती, अरदास, भोग साहिब प्रसाद वितरण होगा, सिन्धु भवन में आम लंगर 2 बजे से किया जाएगा। सिन्धी गुरुद्वारा से शाम 6 बजे शोभायात्रा निकलेगी जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुवे आतिशबाजी के साथ प्रसाद वितरण करते हुवे सिन्धी गुरुद्वारे पहुँचेगी।
सिन्धी गुरुद्वारा कमेटी से शंकर नानकानी ने बताया गुरुनानक जन्मोत्सव पर्व पर सिन्धी समाज सदस्य अपनी संस्थान बन्द रखकर समाज के सभी आयोजनों में सपरिवार शामिल होंगे।सिन्धी पंचायत सहसचिव बृजलाल नागवानी ने जारी विज्ञप्ति में बताया इस बार गुरुनानक जन्मोत्सव का 555वां वर्ष धूमधाम से मनाएंगे, 15 नवम्बर के शाम 6 बजे शोभायात्रा में समाज के सभी पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र पहनेंगे । शोभायात्रा पश्चात भोजन प्रसादी वितरण होगा सिन्धी गुरुद्वारा में। आमसभा बैठक में सुंदर भोजवानी, मनीष मूलचंदानी, सन्तोष बजाज, शंकर नानकानी, सुनील दण्डवानी, किशोर मनवानी, अनिल हासानी, डुला लछवानी, बसन्त मेघानी, राजाराम नवतानी, सुरेश पोटानी, मोहन सिंह कामरा, सुरेश दुल्हानी, दिलीप रूपरेला, सुरेश वालेच्छा, सतपाल दुल्हानी, अशोक दनानी, निर्मल पोटानी व अन्य समाज सदस्य उपस्थित रहे।