ताज़ा ख़बरें

नंदा देवी महोत्सव पर अभद्र टिप्पणी, नाराज लोगों ने की सड़क जाम.

नंदा देवी महोत्सव को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कार्यवाही न होने से लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर आज लोगों ने कोतवाली का घेराव किया।

इस दौरान लोग सड़क पर उतर आए और कोतवाली के आगे बीच सड़क पर बैठकर चक्का जाम लगा दिया। जिसके चलते जाम जैसी स्थिति बन गयी। लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी की।बता दें कि नंदा देवी महोत्सव के दौरान कदली वृक्ष भ्रमण की एक पोस्ट पर इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पड़ी की थी।

जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की। लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसको लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पंतपार्क में धरना देना शुरू कर दिया था।

धरने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिंदूवादी संगठन व अन्य लोगों ने पंतपार्क से कोतवाली तक जुलूस निकालकर विरोध दर्ज किया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस की कार्रवाई से नाख़ुश होकर शुक्रवार को शहर के लोगों ने कोतवाली के आगे बीच सड़क बैठकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान पुलिस की खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग डेढ़ घंटे तक सड़क पर यातायात ठप रहा। एसपी व सीओ समेत पुलिस के कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!