अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

रानीखेत तहसील की लता की मौत के बाद लोगों में आक्रोश, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस पर ढुलमुल रवैये का आरोप.

रानीखेत तहसील के ताड़ीखेत ब्लॉक के रेली चमड़खान की रहने वाली एक युवती की मृत्यु के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. लोग सोशल मीडिया पर युवती के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ससुरालियों द्वारा दहेज़ के लिए युवती के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.युवती का नाम लता बिष्ट उम्र 22 साल है, जिसका विवाह 2022 में मूल रूप से भतरौजखान के नौघर में हुवी जिनका एक मकान सितारगंज में है. युवती के पिता का देहांत काफी समय पहले हो गया था, लता की शादी के 2 महीने बाद ही इसकी माँ का देहान्त हो गया । जिसके बाद मायके में अकेला भाई ही लता का सहारा बचा था.यूट्यूब पर वायरल एक वीडियो में लड़की के चाचा के अनुसार शादी के कुछ समय बाद ही लता के पति ने परेशां करना शुरू कर दिया था, वह अक्सर मार पीट भी करता था. मायके से कमजोर लता उसके बावजूद भी वो ससुराल में ही अपना जीवन यापन कर रही थी.

वीडियो के अनुसार बीते 1 अक्टूबर को इनके मायके में फोन आता है कि उसकी सन्दिग्ध हालात में मौत हो गयी जब मायके से चाचा चाची सभी लोग सितारगंज गए तो जब पुलिस ने बॉडी दिखाई तो शरीर मे काफी चोट के निशान देखे गए जिसके बाद मायके वालों को यह सन्देह हुआ की यह साधारण मौत नही बल्कि हत्या का मामला है. जिसके बाद मृतक लता बिष्ट के नानी ने पुलिस में FIR दर्ज कराई है जिसमे उनके द्वारा लता के पति और उसकी जेठानी पर कई गम्भीर आरोप लगाए गए हैं.लड़की के मायके वालों का और गांव वालो कहना ही कि लता के बराबर सीधी सादी लड़की पूरे गांव में नही थी । अब सभी लोग गोल्ज्यू महाराज से न्याय मांग रहे हैं साथ मे प्रशासन से और आम जनता से भी न्याय की गुहार लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन द्वारा मायके के लोगों को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बारे में जानकारी देने तथा केस कि प्रति रिपोर्ट के बारे में पुलिस द्वारा हीला हवेली कि जा रही है.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!