अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

लापता युवती का शव होटल के कमरे में मिलने फैली सनसनी, सोशल मीडिया पर खोजने की लगायी गयी थी गुहार, जाने क्या है मामला.

बीते दिवस 8 अक्टूबर को हल्द्वानी से लापता 30 वर्षीय यशिका पाहवा के लापता होने के बाद से पूरे इलाके में उसकी खोज बीन जारी थी. लेकिन आज युवती की लाश मिलाने के बाद हर कोई स्तब्ध रह गया. वही पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार विगत दिवस हल्द्वानी डहरिया निवासी 30 साल की याशिका पाहवा घर से निकली थी। जिसके बाद वह घर नही पहुंची। परिजनों में इसकी कई जगह तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। सोशल मीडिया पर भी उसकी फोटो के साथ लापता होने की सूचना प्रसारित की गई थी। आज उसकी लाश लालकुआं के जगदीश होटल में मिली है।होटल कर्मियों के अनुसार यशिका ने होटल का रूम नंबर 107 बुक कराया था।युवती ने होटल के कर्मियों को बताया कि उसका नवरात्रि का व्रत है उसे डिस्टर्ब ना किया जाए, वह आराम कर रही है। सुबह वह दिल्ली को जाएगी। आज सुबह जब होटल कर्मियों द्वारा चाय देने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। होटल कर्मी युवती के कमरे का दरवाजा खोलने के प्रयास ही कर रहे थे तब तक उसकी लोकेशन देखकर उसके परिजन एवं हल्द्वानी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

इसके बाद दरवाजा तोड़ने पर कमरे के बाथरूम में उसका शव बरामद हुआ है, इसके बाद मौके पर पहुंचे लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ लव पांडे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुके थे। पुलिस मौत के कारण की जांच कर रही है। युवती को मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!