अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

हाँ,,,हमको देश बचाना है कांग्रेस क़ो मिटाना है,, श्री योगीजी

भारत 1947 मे स्वतंत्र हुआ था, अर्थात 1947 से 2014 तक कांग्रेस का पुरे भारत पर एक छत्र राज रहा है इन 67 वर्षो मे गाँधी परिवार के श्री नेहरू, इंदिरा गाँधी जी, राजीव गाँधी जी तीन पीएम रहे है और 1947 से ही कांग्रेस भारतवासियो क़ो,,गरीबी हटाओ,,का नारा देकर हर बार चुनाव जीत जाती थी लेकिन इन 67 वर्षो मे सिवाय घोटालो के रिकॉर्ड बनाने के अतिरिक्त कांग्रेस की अन्य कोई उपलब्धि नहीं रही है देशवासी हर बार कांग्रेस द्वारा बेबकुफ़ बनाये जातें रहे थे, क्योंकि हमारे पूर्वज भोले और सीधे थे जो कांग्रेस की दुकान से फरेव चलता रहा फिर भी इसी कांग्रेस क़ो वोट और सपोर्ट देते रहे लेकिन जब से 2014 मे मोदीजी ने शासन संभाला तब से कांग्रेस के काले कारनामें जनता के सामने आते गये,कारण मोदीजी का दृढ सिद्धांत है,, न मै देश की जनता का पैसा खाता हूं न कमीशन खोरो क़ो दलालो क़ो भ्रष्टो क़ो खाने दूंगा,, परिणाम स्वरुप कांग्रेस का आज अस्तित्व ही खतरे मे डाल दिया है,
मोदीजी न केवल भारत मे मोस्ट पॉपुलर है अपितु अपनी भाषा और विश्व कुटुंबकम की विचारधारा के कारण सारे संसार के भी मोस्ट पॉपुलर नेता है, मोदीजी की कुशल नीति और दूरदर्शिता का परिणाम है कि 2014 तक भारत विश्व की 10 वी अर्थ शक्ति था आज वो ही भारत विश्व की चौथी बडी अर्थ शक्ति बन चुका है और इसी विकास रफ़्तार से चला तो कुछ समय बाद तीसरी शक्ति बन जायेगा
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!