हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भाजपाइयों का उत्साह बड़ा हुआ है. चुनाव में जीत के बाद रानीखेत में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व भाजपाइयों ने मिठाई बाँट व आतिशबाजी कर जश्न मनाया.
चुनाव में वायरल जलेबी के बाद रानीखेत में भाजपाइयों ने यहाँ एक दूसरे को जलेबी खिलाकर मुँह मीठा किया. इस अवसर विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने कहा की जनता ने फिर एक बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनकी नीतियों में विश्वास जताया है, वही वक्ताओं ने कहा की कांग्रेस की फैक्ट्री की जैबी की मिठास फीकी पड़ गयी है.
कार्यक्रम में विधायक प्रमोद नैनवाल, मोहन नेगी, भारती भगत, दीप भगत, विमल भट्ट, उमेश पंत, हर्षवर्धन पंत, आशु भगत, रामेश्वर गोयल, दर्शन महरा, रोहित शर्मा, दर्शन बिष्ट, खजान पांडेय, रमेश जोशी, ललित कैलब, शंकर बुधानी, खजान जोशी, जगदीश अग्रवाल, तनूजा साह, लता पांडेय, ध्यान सिंह, मंजीत भगत, पुष्प तिवारी आदि अनेक कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.