कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
आगामी मोहर्रम, सावन महीने के कांवड़ यात्रा और त्योहारों को लेकर आरआरएफ के जवानों ने छजलैट थाना पुलिस के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। फोर्स को घूमता देख क्षेत्र के लोग अचंभित रह गए। इस दौरान जवानों ने लोगों को त्योहारों पर पूर्ण सुरक्षा का भरोसा भी जताया है।
कांठ सर्किल क्षेत्र के छजलैट थाना प्रभारी निरीक्षक लखपत सिंह ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य शांति व्यवस्था को बनाए रखने का है। ताकि त्योहारों पर किसी भी तरह की कोई घटना या विवाद न हो सके। उन्होंने बताया कि आरआरएफ जवानों और थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान छजलैट, रम्पुरा उर्फ रामनगर, भीकनपुर, चौहरा चेतरामपुर, रसूलपुर चौहरा, सराय खजूर, सीकरी, समंदपुर आदि गांवों में भ्रमण किया है। जहां जहां मोहर्रम के जुलूस निकाले जाते हैं और ताजिये रखे जाते हैं, उन स्थानों को भी फोर्स ने देखा है। लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग करने के लिए अपील की गई है।