Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क हे

नगर परिषद शाहपुर में सड़क में इतने गड्ढे हो गये कि पता हि नही चलता सड़क में गड्ढा हे या गड्ढे में सड़क हे यह सडक शाहपुर से बरबटपुर होते हुए चोपना को निकलती हे प्रकाश किराना स्टोर से एस बी आई एटीएम तक सड़क कि हालत काफी खराब हो गयी यह रोड दो तीन साल से खराब हे मगर किसी भी जनप्रतिनिधि को खबर तक नहीं भाजपा के बड़े दिग्गज नेता रोज इसी रोड से गुजरते हे मगर उनको भी जानकारी तक नही यह बारीश में ओर ज्यादा समस्या पैदा हो जाती हे लोगो का सड़क के किनारे से पेंदल चलना भी मुश्किल हो जाता हे पुरा किचड़ पेंदल चलने वाले के उपर आता है वाहन चालक कई बार यह गिर चुके हे मगर रोड का काम नगर परिषद नहीं करा पा रही विकास का दम आम भरने वाले सांसद विधायक भी मोन हे शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष विक्की नायक भी शाहपुर के स्थानीय निवासी हे वो भी इस रोढ से आते जाते हे उन्हें भी जानकारी नहीं आश्चर्य कि बात है भाजपा राज में हो मीटर कि सड़क के हाल बेहद हि खराब हे ओर जनप्रतिनिधि को जानकारी तक नहीं

  • ते
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!