किशोरी की शादी होने की सूचना पर पहुंची पुलिस व चाइल्ड लाइन टीम
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी गली नंबर 23 में किशोरी के बाल विवाह की सूचना पर पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाइन डेस्क की टीम मोके पर पहुंच गई । टीम ने बारात आने से पहले निकाह को रुकवा दिया । टीम किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण के कराने के साथ कार्यवाही करने में जुट गई । किशोरी की विधवा मां ने कोई गलत कदम उठाने की संभावना के डर से निकाह करने की बात कही । उधर , किशोरी ने अपने आप को बालिग बताने के साथ खुद को अशिक्षित बताया । साथ कहा कि शादी उसकी मर्जी से हो रही है ।