विधायक मुक्ता राजा ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जन जागरुकता रैली का उदघाटन
जनपद में चलाए जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ जिला मलखान सिंह चिकित्सालय से किया गया । इस अवसर पर आयोजित जन जागरूकता रैली का उद्धघाटन नगर विधायक मुक्ता राजा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ .
ने फीता काटकर किया । इस रैली को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ . राहुल कुलश्रेष्ठ ने लोगों से अपने घर के आस – पास कूड़ा कचरा इकट्ठा न करने पानी का जमाब ना होने देने पूरी वाह के कमीज , मौजे , पेंट पहनने तथा कूलर का पानी तीन दिन बाद बदलने , बुखार में दर्द निवारक दवा ना लेने एवं एकत्रित पानी में जला हुआ मोविल आयल डालने , आभा कार्ड बनवाने , लू से बचने और मतदान करने की अपील के साथ शपथ भी दिलाई गई । रैली में उपस्थित आशा , आंगनबाड़ी द्वारा हम सब ने यह ठाना है डेंगू मलेरिया को भगाना है , पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां , हर रविवार मच्छर पर वार जैसे नारे लगाए गए एवम शपथ भी दिलाई गई । रैली रसल गंज से होते हुए कोयले वाली गली , बारहद्वारी एवं रेलवे रोड पर जाकर समाप्त हुई । इन दौरान डॉ . राजेंद्र बसंल , डॉ दिनेश खत्री , डॉ . राहुल , डॉ . ईमरान , डॉ . रोहित गोयल , डीपीएम महेंद्र , अकबर , यूनिसेफ से इमरान , नगर निगम से रामजी लाल , ऋषी , मोनू , उमा , राधा , मदन , अजय और भानु उपस्थित रहे ।