ताज़ा ख़बरेंमंडलामध्यप्रदेश

जिला चिकित्सक टीम वजह से एक महिला को मिला नया जीवन सांप काटने से हुआ था महिला घायल

मंडला सांप के काटने के बाद जिला चिकित्सालय मंडला में कराया गया भर्ती

मंडला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना के प्रयास और जिला चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड तथा आधुनिक मशीनों की उपलब्धता होने से जिले वासियों को मंडला चिकित्सालय में ही सुविधा मिलने लगी है जिला अस्पताल में चिकित्सक टीम की वजह से एक महिला को नया जीवन मिला जानकारी के मुताबिक मोहगांव निवसी क्रांति सिरशाम पति राजकुमार उम्र 20 वर्षीय को सांप के काटने के बाद घरवाले महिला को जिला अस्पताल लेकर आए थे  आईसीयू में भर्ती कर डॉ मनोज मुरली तथा डॉक्टर मोहसिन मंसूरी एम डी मेडिसिन के द्वारा तत्काल ही उसका उपचार शुरू कर दिया जिससे उसकी जान बच गई निश्रेतना विशेषज्ञ प्रवीण उईके  ने बताया की मरीज को कृत्रिम सांस की नली डालकर मरीज को सफलतापूर्वक वेंटिलेटर से बाहर किया गया इस प्रकार जिला चिकित्सालय के आईसीयू स्टाफ तथा चिकित्साको के अथक प्रयास से सर्पदश से पीड़ित महिला की जान बचाई गई वेंटिलेटर की सुविधा होने से मरीजों की जान बच गई सर्पदश होने पर तत्काल जिला अस्पताल लेकर ही जाना चाहिए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!