vande bhart live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर बिहार
* श्री नितिन नवीन,मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार-सह-प्रभारी मंत्री,कैमूर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया।
* सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री सहित अन्य मंत्री एवम् जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
* उसके उपरांत जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से अपने-अपने विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में प्रभारी मंत्री को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बारी बारी से सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से मंत्री को अवगत कराया गया।
* स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा उप स्वास्थ केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रतिदिन जांच कराने एवं 4 माह के अंदर आयुष्मान कार्ड को बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि दवाई का पर्याप्त स्टॉक हमेशा बरकरार रखें।
* पंचायती राज विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। विभागीय लक्ष्य के आलोक में जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया।जो भी निर्माणधीन पंचायत सरकार भवन है,उन्हें भी जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट का भौतिक सत्यापन करते हुए जल्द से जल्द अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिले में जहां भी सार्वजनिक कुंआ उपलब्ध है उसकी अधतन स्थिति तथा उसके जीर्णोधार हेतु क्या उपाय किए जा रहे हैं,इस संबंध रिपोर्ट की मांग की गई। 15वें वित्त की धनराशि का ससमय सदुपयोग करने तथा वर्तमान स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन की मांग की गई।
* उन्होंने स्थानीय भूमि विवाद के संबंध में बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा लोक सेवक के मदद से भूमि विवाद का त्वरित समाधान करने का प्रयास कियाजाए।
* पीएचइडी विभाग की समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री महोदय द्वारा खराब चापाकल का जल्द से जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।साथ ही सरकार की योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया।
* सामाजिक सुरक्षा शाखा की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वृद्धा पेंशन योजना तथा प्रतिवर्ष इस योजना के तहत लक्षित व्यक्तियों की पहचान कर सरकारी योजना का लाभ देने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की संतोषजनक उपलब्धि पर उन्हें बधाई भी दिया गया।
* कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री द्वारा अपूर्ण सामुदायिक भवन को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों को सभी आवासीय विद्यालयों का नियमित स्तर पर भ्रमण करना चाहिए। उन्होंने बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें तथा नियमित निरीक्षण करें।
* मंत्री द्वारा सभी सदस्य गणों को अपनी-अपनी समस्या विभागीय पदाधिकारी के समक्ष रखने को कहा गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को माननीय सदस्यगण से प्राप्त समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।
* बैठक में उपस्थित भभुआ नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि भभुआ से पटना की तुलना में बनारस अधिक नजदीक है इसीलिए चिकित्सा सुविधाओं के लाभ हेतु पटना के बदले बनारस रेफर करने पर विचार किया जाना चाहिए।
* बैठक में उपस्थित श्रम संसाधन मंत्री द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को कृषि क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता तथा ट्रांसफार्मर समय पर उपलब्ध नहीं करने की वजह से चेतावनी दी गई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इसे शीघ्रता से दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया।
* बैठक में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह,भभुआ विधानसभा के विधायक भरत बिंद,मोहनिया विधानसभा के विधायक संगीता कुमारी, नगर परिषद मोहनिया भभुआ हाटा कुदरा के अध्यक्ष सहित जिले के उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,नजारत वरीय उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन इंजीनियरिंग विभाग के कार्यपालक अभियंतागण सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।