अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

दलान के विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच मारपीट, शेखपुरा सदर अस्पताल में पांच घायल हुए को भर्ती कराया गया, दोनों भाइयों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप

📠शेखपुरा/ सिरारी थाना / घाट कुसुंबा / दरियापुर गांव में दलान की भूमि : शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र में पडने वाले गांव मैं दलन की भूमि के विवाद को लेकर दो सहोदर भाईयों के बीच जमकर मारपीट की गई। मारपीट के घटना में कुल पांच लोग घायल हो गए। घटना में एक पक्ष में दो तथा दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आपको बताते चले की घटना मे दोनों तरफ से जमकर लाठियां चली। ग्रामीणों की सहायता से घायलों को इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की पहचान एक पक्ष की ओर से नवलेश यादव की पत्नी रिंकू देवी और उसका पुत्र धीरज कुमार के रूप में की गई है। वही बताते चले की जबकि दूसरी ओर से नवलेश यादव के बड़े भाई गजानंद यादव उसकी पत्नी मीना देवी और पुत्र शिशुपाल कुमार के रूप में की गई है।
* आपको बताते चले कि नवलेश यादव ने कहा कि मेरे बड़े भाई मेरे हिस्से का जमीन बेचकर पैसे रख लिया और दलान पर भी जाने से मना कर रहा है। मेरे बड़े भाई का कहना है कि दलान पर तुम्हाराहिस्से का जमीन नहीं है। जबकि मेरी हिस्से का जमीन है। उसके बावजूद भी उसे दलान पर जाने से रुक लगा दिया गया है l बताते चले कि गजानंद यादव ने बताया कि भाई द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है। उन लोगों ने घर पर चढ़कर लाठी और डडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में मेरी पत्नी मीना देवीगंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
* यह सब जानकारी सिरसी थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर रविकांत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस को सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच हेतु घटनास्थल पर पुलिस की टीम को भेजा जा रहा है।
📠 इसे भी पढ़ें : बाइक और साइकिल में टक्कर 3 युवक घायल : शेखपुरा के नगर थाना क्षेत्र की घटना..

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!