Uncategorizedताज़ा ख़बरें

झारसुगुडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 की मालीमुंडा में तालाब खनन काम में गड़बड़ी

झारसुगुडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 की मालीमुंडा में तालाब खनन काम में गड़बड़ी


झारसुगुडा नगर पालिका के वार्ड नंबर 12 की मालीमुंडा गांव में तलाब खनन काम में गड़बड़ी होने की शिकायत मिलने के बाद विधायक टांकधर त्रिपाठी ने माली मुंडा और बीटीएम का दौरा किया इस दौरान विधायक के आगमन की सूचना पर ग्रामीण एकत्र हो गए और उनका स्वागत किया गया विधायक त्रिपाठी ने अधिकारियों को तलाब का कार्य बेहतर कराने के निर्देश दिए और कहां अगर शिकायत मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी कहा कि समस्या को समाधान करने अधिकारियों को निर्देश दिए नगर पालिका के अधिकारी इंजीनियर मनोज पात्र एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!