भीलवाड़ा
श्री जैन ज्योति युवा समिति द्वारा 30 जून 2024 को खेल महोत्सव 2024 का फाइनल मैच का आयोजन महेश स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया।
मंत्री वरुण पीतलिया ने बताया कि किड्स, फीमेल बॉक्स क्रिकेट, वॉलीबाल के फाइनल मैच बहुत ही शानदार तरीके से खेले गए। जिसमें फीमेल क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला जे जे पिंक पैंथर ने कीर्ति डूंगरवाल की कप्तानी में जीता l किड्स में फाइनल मैच जे जे रॉकस्टार ने सिद्धि डूंगरवाल की कप्तानी में जीता | वॉलीबाल का फाइनल मैच जे जे बाजीराव कप्तान अजीत डूंगरवाल और जे जे शिवाजी कप्तान मुकेश पोखरना के बीच खेला गया और इस मुकाबले में अजीत डूंगरवाल की टीम जे जे बाजीराव विजेता रही | विजेता टीम को नमो मोबाइल की ओर से पुरुस्कार वितरण किया गया।
4 दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन खेलकूद मंत्री कुलदीप नागोरी व संयोजक संदीप नागोरी, पवन बोहरा, दीपक पीतलिया, रवि दक, मनीष गांधी, अजीत डूंगरवाल, विजय पीतलिया, दीपिका नागोरी, कीर्ति डूंगरवाल के संयोजन में आयोजित किया गया। अध्यक्ष जितेंद्र नागोरी ने सभी प्रोग्राम को सफल संपन्न कराने के लिए सभी सम्मानीय समाजजनो और प्रायोजको को बहुत बहुत हार्दिक आभार एवं अभिनंदन भविष्य में आप सभी समाजजन का ऐसे ही सहयोग प्राप्त होता रहे।
2,615 1 minute read