अन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंधमतारी

अवैध गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

श्रवण साहू,धमतरी। धमतरी पुलिस द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने के साथ साथ समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली की श्याम तराई बाई पास रोड से मादक पदार्थ गांजा रखके दो व्यक्ति काले रंग बजाज पल्सर में जगदलपुर से धमतरी की ओर आ रहे हैं की सूचना पर तत्काल प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्याम तराई के पास नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए बजाज पल्सर वाहन को रोककर जांच कार्यवाही की गई।

आरोपी एक काले रंग के बजाज पल्सर में सवार होकर जा रहे थे बिना नंबर को चेक किया गया, जिसमें एक व्यक्ति पल्सर चला रहा था एक व्यक्ति पीछे सीट में बैठा था। पकड़े गए आरोपियों में नागेश्वर कश्यप पिता आसमन कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हली थाना भानपुरी जिला बस्तर, मंगलू राम बघेल पिता खेजा राम बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हली थाना भानपुरी जिला बस्तर शामिल है। नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे, उनि.एल.एस.मंडलेश्वर, सउनि.राजेंद्र सोरी, प्रआर. श्रीआर यादव, लोकेश नेताम आरक्षक अनिल साहू, कमलेश कुमार, कुलदीप राजपूत एवं अर्जुनी थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!