डुमरियागंज। दमन राज्य में कारोबार कर रहे डुमरियागंज क्षेत्र के कादिराबाद गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध की हालत में मौत हो गई। वह मुंबई में रहकर अपना कारोबार कर रहा था, मगर नए कारोबार के सिलसिले में दमन राज्य गया था। मौत की खबर पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं परिजन इस घटना को हत्या बता रहे है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कादिराबाद निवासी दाऊद स्वालेह (47) बीते 15 वर्ष से घर से दूर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए मुंबई में रहते थे। बीते सप्ताह अपने नए कारोबार को शुरू करने दमन राज्य के कच्ची ग्राम थाना क्षेत्र के सोमनाथ धावेल में गए थे। जिनका बुधवार की बीती रात संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बड़े भाई आजम घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं छोटे भाई आलम गांव स्थित पैतृक निवास पर अपने परिवार के साथ भाई के शव का इंतजार कर रहे हैं।
2,500 1 minute read