Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

बिना फिटनेस और परमिट के चल रहे वाहनों पर करें कार्रवाई

सिद्धार्थनगर। डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने पिछली बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों की जानकारी जनता को कैंप लगाकर दिये जाने का निर्देश दिया। विद्यालय के वाहनों के फिटनेस की जांच कराने व बिना परमिट के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना लापरवाही के कारण होती है। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दिया कि ओवर लोडिंग गाड़ियां नहीं चलनी चाहिए, ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक कर लें। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार किया जाये। जिनको लाइसेंस दिया जाता है उनको ट्रेनिंग दी जाएं। जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पाट पर सफेद पट्टी और स्पीड ब्रेकर पर भी सफेद पट्टी लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, तीन सवारी न चले, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

जनपद में चिह्नित 12 ब्लैक स्पाट पर जहां साइन बोर्ड नहीं लगा है वहां साइन बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बीएसए को विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया। एनएच 730 के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी की सयुंक्त टीम बनाकर ई-रिक्शा चलाने का रूट निर्धारण करें, इसके साथ-साथ खड़ा करने के लिए स्थल चिन्हित कर दे कही भी इधर-उधर खड़ा न होने दे। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ई-रिक्शा न चलाएं। इस अवसर पर पीडी नागेंद्र मोहन राम त्रिपाठी, एआरटीओ सुरेश मौर्या, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!