जोगिया। जोगिया क्षेत्र के सूपाराजा टोला छेरीहा गांव में रास्ते पर आने जाने को लेकर दो पक्षों मे मारपीट हो गई। इस घटना में छह लोग गए घायल हो गए।
क्षेत्र के सूपाराजा गांव के टोला छेरीहा में बृहस्पतिवार को रास्ते को लेकर विवाद हो गया। बात मारपीट तक आ गई। मारपीट में पहले पक्ष शदाम, जरीना पत्नी शहीद, हसीना पुत्री शहीद निवासी सूपाराजा टोला छेरीहा व दूसरा पक्ष फोटू, रफीक, अतहर व अन्य लोग घायल हो गए। जोगिया कोतवाली को सूचना दी। मौके पर जोगिया पुलिस पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया ले जाकर इलाज कराया। थानाध्यक्ष रामकृपाल शुल्क ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची गई। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया और दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2,501 1 minute read