100 रुपये तक का ई स्टाम्प अब खुद प्रिंट कर सकेंगे
अब 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के स्टाप लिए वेंडर के पास जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी । कोई भी व्यक्ति 100 रुपये तक का ई – स्टांप कहीं भी खुद प्रिंट कर हासिल कर सकेगा । प्रदेशवासियों को ई – स्टांप की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश ई – स्टांपिंग नियमावली -2013 में संशोधन किया गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ई – स्टांपिंग नियमावली में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । पारित प्रस्ताव के संबंध में स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि 10 रुपये के भौतिक स्टांप पेपर की छपाई ढुलाई में जहां 16 रुपये तक का खर्च आता है वहीं जरूरतमंदों को कहीं ज्यादा मूल्य चुकाना पड़ता है । ऐसी शिकायतें मिलती रहती है कि कुछ वेंडर छोटे मूल्य के स्टांप जानबूझकर कमी दिखाकर उन्हें मनमाने मूल्य पर बेचते हैं । जायसवाल ने बताया कि अब ऐसी व्यवस्था लागू की जा रही है कि 10 रुपये से 100 रुपये तक के मूल्य के स्टांप पेपर लिए किसी को स्टांप वेंडर के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।