आज आरंग के ग्राम परसकोल में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ गौरव सिंह गांव के मत्स्य पालक किसान श्रीं दीनदयाल ध्रुव से मिले।
श्री ध्रुव ने बताया कि साल 2020 से उन्होंने इसकी शुरुआत की है। नौ लाख रुपये के लागत से उन्होंने सवा दो एकड़ में तालाब निर्माण कराया और मत्स्य पालन कर रहे है।
श्री ध्रुव ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा दो लाख बीस हज़ार रुपये का सब्सिडी प्राप्त है जिससे उन्हें मत्स्य पालन करने में काफी सुविधा मिली। वह तालाब में मछली पालन कर रायपुर के बाज़ार में विक्रय करते है।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने फ़ार्म का निरीक्षण कर मछली उत्पादन एवं बाज़ार उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने श्री ध्रुव को गाँव के अन्य किसानों को मछली व्यवसाय को अपनाने प्रोत्साहित करने कहा।
इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) श्री पुष्पेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।