

जमशेदपुर बिस्टुपुर के एक कार्यालय में लगा ए सी के आउटर मे भीषण गर्मी के कारण आग लग गया ।कार्यालय के कर्मचारी को कुछ पता नहीं चल पाया।बाहर के लोगों ने धुंआ देख कर टिस्को के अग्नि समन विभाग को इसकी जानकारी दिया गया।दो दमकल के सहारा से आग पर काबू पाया गया और बड़े हादसा होने से बच गया।