मंगलवार को श्रम संसाधन विभाग गया ज़िला द्वारा धावा दल का संचालन किया गया । श्रम अधीक्षक गया श्रीमती स्नेहा सृजन के निर्देशन पर बाल श्रम के विरुद्ध धावा दल का संचालन खिजरसराय प्रखंड में किया गया जिसमें एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया गया ।खिजरसराय प्रखंड ke आम्रपाली स्वीट्स में बाल श्रमिक काम करता हुआ पाया गया था।दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खिजरसराय, श्री विकास कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अतरी ,श्रीमती सुनैना कुमारी एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बाराचट्टी , श्री नीतेश कुमार मौजूद थे। श्रम विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रयास संस्थान से श्री विनोद कुमार एवं खिज़रसराई थाने से पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।आम्रपाली स्वीट के नियोजक श्री प्रमोद कुमार के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है एवं विमुक्त बाल श्रमिक को ज़िले के बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया।श्रम विभाग गया द्वारा समय समय पर श्रमिक बाल श्रम के विरुद्ध धावा दल का संचालन किया जाता है एवं जून के माह में प्रतिदिन ज़िले के सभी प्रखंडों में बाल श्रम के विरूद्ध जागरूकता, प्रचार प्रसार एवं बाल श्रमिकों के विमुक्ति हेतू कार्य किया जा रहा है। 14 वर्ष के नीचे उम्र के बच्चों को नियोजित करना बाल एवम किशोर मज़दूरी अधिनियम 1986 के तहत क़ानूनन अपराध है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज