( जावेद खान पन्ना ):- पन्ना जिले की सुनवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जैतपुर चौराहा पर आज गढीकरहिया ग्राम के लोगों ने एकत्रित होकर 4 मार्च से खाद्यान्न ना मिलने के विरोध में जमकर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है चक्का जाम की खबर सुनते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारा समझाएंस दी जा रही सुनवानी थाना प्रभारी वहीद अहमद खान द्वारा लोगों को समझाइश दी जा रही है ग्रामीणों की मांग है कि एसडीएम या तहसीलदार मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या का निराकरण करें अन्यथा करेगे उग्र आंदोलन 1माह पहले से पर्ची काट दी जाती है और आधा अधूरा राशन वितरण कर दुकान बंद कर जाती है यहां तक कि शासन के आदेश को ठेंगा दिखाकर रोजाना नही खोली जा रही दुकाने सुनवानी कलां व आसपास के सभी दुकानो कि शिकायते कई बार कि जा चुकी है यहां तक कि 181पर भी कई शिकायते पेंडिग पड़ी है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने से सेल्समेनो के हौसले जस के तस बने हुए है आखिर शासन प्रशासन क्यो नही मेहरवान है क्यो ठोस कार्यवाही नही कि जाती है कब तक गरीबो के हक पर एसे हि लूट मची रहेगी या कोई ठोस कार्यवाही कि जायेगी ज़िससे गरीबो जनता को शासन कि योजना का समुचित लाभ मिल सके