अन्य खबरेमहाराष्ट्रशिक्षा

नागपुर

हाल ही मे नीट परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए। इसमे 67 छात्रो को पहली बार इंडिया फर्स्ट रैंक मिला है। जिसमे आरोप लग रहा है कि 16 छात्रो के रोल नंबर आसपास है। नीट परीक्षा मे रिजल्ट को सुधारकर या फिर दोबारा परीक्षा लिए जाने की मांग पूरे देश भर मे होने लगी है ।इसके विरोध मे आंदोलन भी होने लगा है। रविवार को नागपुर शहर मे भी इंदौरा चौक मे जिला एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने इसके विरोध मे नारेबाजी करते हुए नीट परीक्षा रद्द करने की की है। एन एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड व नुकसान न हो इसकी मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!