बाल संस्कार शिविर में बच्चों को योग से फायदे की जानकारी दी
भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा ( ब्रज उत्तर प्रान्त ) द्वारा त्रिदिवसीय बाल संस्कार शिविर के द्वितीय दिन का शुभारंभ क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ . तरुण शर्मा , डॉ . राजेश पालीवाल , प्रभात वार्ष्णेय ” रजनीश ” , संजीव वार्ष्णेय ” वैभव , विवेक गुप्ता ” पलक ” , एकता वार्ष्णेय , डॉ . मुकेश कुमार एवं महिला संयोजिका शिखा गुप्ता एवं प्रोफेसर गौरव वार्ष्णेय द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित और पुष्पार्पण कर किया ।
साथ ही उपस्थित शाखा सदस्यों एवं बच्चों ने वंदे मातरम का सामूहिक जाप किया । शनिवार को बच्चों को हिन्दू धर्म के संस्कारों एवं अपने बड़े – बुजुर्गों के सम्मान के महत्व के बारे में कहानियां सुनाकर समझाया । इसके बाद सभी बच्चों ने संयुक्त रूप से ” देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें और हनुमान चालीसा का पाठ किया । डॉ . गौरव वार्ष्णेय ने बच्चों को संस्कार एवं अनुशासन से संबंधित रोचक किस्से सुनाए और अपने नाम के महत्व के बारे में भी बताया ।
बच्चों को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया और बच्चों को योग भी कराया । शिविर में विकास वार्ष्णेय , ” भगत ” , डॉ . चन्द्रशेखर ” ऋषि , राजेश गुप्ता ” विक्टर , नितेश कुमार ” GIC ” , संजय वार्ष्णेय ” रद्दी वाले , पंकज वार्ष्णेय ” इम्प्रेशन ” , निखिल ज्वेलर्स , मुकेश राजौरिया , राहुल गुप्ता ” चंद्रा ” , भारती वार्ष्णेय , साधना शेखर , पूजा गुप्ता , सपना गुप्ता , दीप्ति गुप्ता , कुमकुम वार्ष्णेय आदि मौजूद रही ।