
बड़ी खबर उमरिया जिला से आइए सामने
सूत्रों का कहना है की
ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया तहसील मानपुर में सीक्रेटरी एवं सरपंच इंजीनियर ब्लॉक सियो जिला सियों के द्वारा अवैध तालाब निर्माण कराए जा रहे हैं जोकि मनरेगा के तहत है जिम्मेदार अधिकारी कोई भी फोन नही उठाते चोरी चोरी तालाब निर्माण करते है हमने कलेक्टर साहब को लिखित शिकायत दिया लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जब हमने जिला सीओ को फोन किया तो बोले हमारे आडर में कोई तालाब नही है ना ही कोई सुकर्ती दी गई है उसके बाद बोला गया कि हमारे पास कोई परमिशन नहीं है नया तालाब का जो की हमरे अंडर में नहीं आता है यूसी तालाब को पुनः कार्य क्यो कराया जाता है बिना किसी को बताए सूत्रों से मिली जानकारी जोकि 5 पांच ट्रैक्टर लगे हुए हैं मौके पर जब लोग वीडियो या फोटो खींचते हैं तो सरपंच का हौसला बुलंद है प्रशासन चुप्पी साध के बैठी है ग्राम रोहनिया काफी दिन से चल रहा भ्रष्टाचार कोई भी अधिकारी सुनने को नहीं हो रहे तैयार आयसे में कैसे चलेगा का जीवन की रोटी लोग आपने ग्राम को छोड़ कर दूसरे शहर में मजदूरी करते है लोगो को गांव में काम ना मिलने के वजह से दूसरे शहर में अपना जीवन यापन करते हैं जिला भर के अधिकारी मिली भगत से चल रहा है अवैध भ्रष्टाचार आखिर कब तक चलेगा जनता जवाब मांग रही है इसी के संबंध में 181 में भी शिकायत चल रही है लेकिन अधिकारियों के द्वारा दवा दिया जाता है जो की शिकायत 8 8 महीने से पेंडिंग में पड़ी हुई है
पुराने तालाबों को गहरा कारण करने को10 तारीख से लेकर 16 तारीख तक का आदेश जारी हुआ है सचिव सरपंच जिला सीओ इंजीनियर सबके मिली भगत से हो रहे नया तालाब का निर्माण
मौके का फायदा उठाकर जम के कर रहे हैं भ्रष्टाचार जनता जवाब मांग रही है
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संपादक दशरथ प्रसाद गौतम खाश रिपोर्ट
*News umaria🖊️*