
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना कोखराज पर निम्न बिन्दुओं पर की समीक्षा बैठक, बेहतर पुलिसिंग के दिए निर्देश
कौशाम्बी। जनपद में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने व जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए गुरुवार की शाम पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा के साथ थाना कोखराज पर निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक की, सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए निर्देश दिए। इस बैठक में क्षेत्राधिकारी चायल, क्षेत्राधिकारी सिराथू, व चायल/सिराथू सर्किल के सभी थाना प्रभारियों, चौकी इंचार्ज व बीट आरक्षी मौजूद रहे। बैठक में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा चायल व सिराथू सर्किल के क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। बरौनी से कानपुर जा रही इंडियन ऑयल की पाईप लाईन का जितना भाग जनपद कौशाम्बी क्षेत्र में पड़ता है उसकी सुरक्षा के लिए सम्बंधित थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों व बीट आरक्षियों को संवेदनशील किया गया, जिससे कि पाइप लाईन से तेल की चोरी अथवा अन्य किसी प्रकार की घटना न हो। स्पेशल रिपोर्ट केस व महिला सम्बन्धी अपराधों की विवेचना के प्रति भी संवेदनशील किया गया। जनपद में चोरी/नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि गस्त बड़ाने व सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव के बाद कहीं भी किसी प्रकार की हिंसात्मक गतिविधि न हो इसलिए विशेष सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी त्योहारों जैसे बड़ा मंगल/बक़रीद के दौरान सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों हेतु निर्देशित किया गया।
जिला संपादक सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।