शाजापुर, 05 जून 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा माह – जून 2024 के लिए बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों के विरुद्ध ‘हेलमेट पहनो’ विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत गत दिवस शाजापुर यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला द्वारा थाना यातायात से विशेष वाहन चेकिंग टीम बनायीं जाकर शहर आने जाने वाले-दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। मुख्यत: जिसमें दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे वाहन सवार द्वारा बिना हेलमेट धारण किये दो पहिया वाहन चलाने पर वाहन चालको के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक पॉइंट तिराहा, गांधी हाल तिराहा एवं दुपाडा तिराहा पर विशेष वाहन अभियान चलाते हुए लगभग 200 से अधिक वाहनों को चेक किया एवं शहर में संचालित दो-पहिया वाहनों को चेकिंग दौरान रोका जाकर उनके समस्त कागजातों की चेकिंग की गयी।
वाहन चेकिंग दौरान दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट धारण नहीं किये जाने पर कुल 146 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल समन शुल्क राशि 61200 रूपये (इकसठ हज़ार दो सौ रूपये) वसूल किये गये हैं। नियम उलंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला द्वारा यातायात नियमों के संबंध जानकारी प्रदान कर हमेशा अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट धारण करने व यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। उन्हें भविष्य में नियमों के प्रति सतर्कता बरतने एवं अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किये जाने की अपील की गयी। जिन दो पहिया वाहन चालको द्वारा हेलमेट पहना गया, उनके उत्साहवर्धन के लिए उनको शाबाशी दी गयी और उनके साथ एक जागरूक जनता के प्रतिक स्वरुप सेल्फी ली गयी।
यातायात विभाग द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला के साथ यातायात थाने के सहायतार्थ सूबेदार श्री रविशंकर वर्मा, सूबेदार श्री सौरभ चौहान, सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक दुबे, सहायक उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र जाट, सहायक उप निरीक्षक श्री श्याम चौधरी, कार्य. प्रआर. श्री अमित जाट, आर. श्री निलेश भारती, आर. श्री धर्मेंद्र शर्मा, आर श्री गौरव, आर. श्री कमलेश, आर. श्री मनीष, सैनिक श्री गोपाल शर्मा उपस्थित थे।
आज संध्या में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवम थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
13 hours ago
रायगढ़ – संकुल स्तरीय बाल स्तर प्रतियोगिता संकुल केंद्र तराईमाल में समापन।
13 hours ago
रायगढ़ – 14 चक्का ट्रक ने 2 ग्रामीणों को कुचला, ड्राइवर फरार, 112 ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
13 hours ago
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ।
14 hours ago
अपराधी को धारदार हथियार के साथ दबोचा
14 hours ago
बालक छात्रावास के बच्चों के साथ वीरेंद्र कुमार डावर ने बटी जन्मदिन की खुशियां
14 hours ago
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जन्म जयंती को मनाने के लिए आयोजित जिला बैठक संपन्न,
14 hours ago
*गौशाला चौराहे पर सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की सख्ती, नाले में कचरा फेंकने पर जुर्माना*
15 hours ago
शनिवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बिरसिंहपुर सिंगाजी, इंदौर/2 की टीम विजेता रही,
15 hours ago
चुनाव में कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही इसलिए अब गुंडागर्दी पर उतर आई हैं, ,,सांसद श्री पाटिल,,