ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशाजापुर

यातायात पुलिस ने शुरू किया “हेलमेट पहनो” विशेष अभियान दो पहिया वाहनों के विरुद्ध बनाये गये चालान

बिना हेलमेट पहने वाहन चालको को दी हेलमेट धारण करने की समझ

शाजापुर, 05 जून 2024/ पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा माह – जून 2024 के लिए बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों के विरुद्ध ‘हेलमेट पहनो’ विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके अंतर्गत गत दिवस शाजापुर यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला द्वारा थाना यातायात से विशेष वाहन चेकिंग टीम बनायीं जाकर शहर आने जाने वाले-दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गयी। मुख्यत: जिसमें दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे वाहन सवार द्वारा बिना हेलमेट धारण किये दो पहिया वाहन चलाने पर वाहन चालको के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।

थाना यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक पॉइंट तिराहा, गांधी हाल तिराहा एवं दुपाडा तिराहा पर विशेष वाहन अभियान चलाते हुए लगभग 200 से अधिक वाहनों को चेक किया एवं शहर में संचालित दो-पहिया वाहनों को चेकिंग दौरान रोका जाकर उनके समस्त कागजातों की चेकिंग की गयी।

वाहन चेकिंग दौरान दो पहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट धारण नहीं किये जाने पर कुल 146 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल समन शुल्क राशि 61200 रूपये (इकसठ हज़ार दो सौ रूपये) वसूल किये गये हैं। नियम उलंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला द्वारा यातायात नियमों के संबंध जानकारी प्रदान कर हमेशा अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट धारण करने व यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई। उन्हें भविष्य में नियमों के प्रति सतर्कता बरतने एवं अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किये जाने की अपील की गयी। जिन दो पहिया वाहन चालको द्वारा हेलमेट पहना गया, उनके उत्साहवर्धन के लिए उनको शाबाशी दी गयी और उनके साथ एक जागरूक जनता के प्रतिक स्वरुप सेल्फी ली गयी।

यातायात विभाग द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में यातायात थाना प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला के साथ यातायात थाने के सहायतार्थ सूबेदार श्री रविशंकर वर्मा, सूबेदार श्री सौरभ चौहान, सहायक उप निरीक्षक श्री अशोक दुबे, सहायक उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र जाट, सहायक उप निरीक्षक श्री श्याम चौधरी, कार्य. प्रआर. श्री अमित जाट, आर. श्री निलेश भारती, आर. श्री धर्मेंद्र शर्मा, आर श्री गौरव, आर. श्री कमलेश, आर. श्री मनीष, सैनिक श्री गोपाल शर्मा उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!