पटियाला । 5 जून 2024 ( संजय शर्मा) रिपोर्ट वन्दे भारत LIVE TV NEWS . पटियाला से भाजपा की संसदीय सीट के उम्मीदवार परनीत कौर तीसरे स्थान पर रही और कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी ने आप के मंत्री डॉ. बलबीर को 14 हजार 831 वोटो से हराया । पटियाला संसदीय सीट के वोट्स ने फिर से एक वार डॉ. गांधी पर भरोसा करते हुए अपना उम्मीदवार चुन लिया है। जीत की खुशी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटियाला में खुशी मनाई ओर डॉ. गांधी जीत कि वधाई दी ।
2,510 Less than a minute