
‘ जून में बंद हो गए इस सरकारी बैंक के कई अकाउंट
जून में प्राइवेट सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) के नियम बदल गए हैं । बैंक ने मई में एक सर्कुलर जारी करके जानकारी दी थी कि जो अकाउंट तीन साल से एक्टिव नहीं है वह 1 जून से बंद हो जाएंगे । इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा था कि अगर अकाउंट में कोई बैलेंस नहीं है तब भी अकाउंट इनएक्टिव हो जाएगा । इसका मतलब है कि अगर आपने पिछले तीन साल से पीएनबी बैंक अकाउंट में किसी भी तरह का कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया है तो आपका अकाउंट 1 जून 2024 से बंद हो गया होगा । इसके अलावा लंबे समय से आपके अकाउंट में कोई पैसे नहीं है यानी अकाउंट बैलेंस जीरो है तब भी अकाउंट इनएक्टिव हो गया होगा । पीएनबी के नोटिस अनुसार बैंक ने कुछ विशेष अकाउंट होल्डर्स रियायतें दी है । अगर किसी खाताधारक का पीएनबी में लॉकर है या फिर डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) तब उसका अकाउंट नहीं होगा । यानी कि अगर अकाउंटहोल्डर तीन साल से कोई लेनदेन नहीं किया है तब भी उसका अकाउंट एक्टिव ही रहेगा । वहीं जिन खाताधारकों ने सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए अकाउंट ओपन किया उनका भी अकाउंट निष्क्रिय नहीं होगा । इसके अलावा 25 साल से कम उम्र के ग्राहकों का अकाउंट भी एक्टिव रहेगा ।