Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

मेडिकल कॉलेज को लेकर शुरू हुई कवायद, फैकल्टी नियुक्ति के तहत अब तक 15 चिकित्सकों की हुई नियुक्ति, जिला अस्पताल में भी देंगे सेवा

नीमच।इस वर्ष से मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी जिसके मद्देनजर शासन ने मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की नियुक्तियां शुरू कर दी है और जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज से अटैच भी किया गया है जिसको लेकर सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील को प्रभारी अधीक्षक नियुक्त किया गया है फैकल्टी नियुक्ति के आदेश होने के बाद अब तक करीब 15 चिकित्सकों ने जॉइनिंग भी कर लिया है और जॉइनिंग का सिलसिला निरंतर जारी है बता दे की जॉइनिंग कर चुके चिकित्सक नीमच जिला चिकित्सालय की ओपीडी में भी अपनी सेवाएं देंगे जिसको लेकर शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घघोरिया ने टीम के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया था उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं व्यवस्थाओं को देखने के साथ ही नर्सिंग स्टाफ से भी चर्चा की थी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घंघोरिया ने बताया कि शासन ने आरंभिक तौर पर चिकित्सा शिक्षा के लिए नीमच मेडिकल कॉलेज में 36 फैकल्टी चिकित्सक नियुक्त किए हैं जिसमें कुछ ने जॉइनिंग कर लिया जिसमे शनिवार को ऑर्थोपेडिक सर्जन, मानसिक रोग सर्जन,एनेस्थीसिया सर्जन, नेत्र चिकित्सक, पैथोलॉजी चिकित्सक, मेडिसिन चिकित्सक, जिला चिकित्सालय में सेवाएं देंगे उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी मेडिकल कॉलेज की टीम का उद्देश्य यही है कि नीमच चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार हो और आमजन को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो इसके तहत जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी यहां लिया गया है निरीक्षण के दौरान डॉक्टर घघोरिया  के साथ डा आदेश पाटीदार,डॉक्टर आदित्य बेराडा डॉक्टर रजनीश, डॉक्टर पुनीत आचार्य, डॉ हेमंत भारद्वाज, डॉक्टर अंशुल शर्मा,डॉक्टर सुदर्शन गुप्ता, सीएमएचओ संगीता भारती, सिविल सर्जन महेंद्र पाटील, डॉ मनीष यादव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील ने बताया कि मेडिकल कॉलेज डीन के आदेश अनुसार यहां व्यवस्थाएं की जा रही है आज शनिवार को मेडिसिन चिकित्सक ने जॉइनिंग की है जल्द ही अन्य चिकित्सक अपनी सुविधाओं के अनुसार सेवाए देंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!