*बालू और ईटा से भरी ट्रालियां बनी दलालों का अड्डा*
आपको बताते चलें जिला सीतापुर के खैराबाद में स्थित बीसीएम हॉस्पिटल के पास से बालू और ईटों से भारी ट्रालियों का जमावड़ा लगा रहता है किसी भी प्रशासन व अन्य संबंधित अधिकारी का ध्यान नहीं जा पा रहा है ना किसी भी प्रकार की रोक लगाई जा रही है बालू माफिया खुलेआम बालू की भारी ट्रालियां सड़क के किनारे खड़ी कर देते हैं प्रशासन देखकर आंखें बंद कर लेता है मानो ऐसा लगता है जैसे किसी राजनीतिक दबाव व पैसों की खनक ने आंखों पर पर्दा डाल रखा है भ्रष्टाचार की दलदल में आए दिन समाचार पत्रों में संबंधित खबरें प्रकाशित होती रहती हैं फिर भी प्रशासन चुप्पी साधे बैठा रहता है अब देखना यह है प्रशासन मौन बैठता है या भ्रष्टाचार के दलदल से खैराबाद को उभारती है।