पीने की पानी की टंकी में खराबी को लेकर बिफरे वकील, सौंपा ज्ञापन
तहसीलदार ने अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर मरम्मत कराने पर दिया जोर
लालगंज, प्रतापगढ़। तहसील परिसर में पीने के पानी की टंकी खराब होने को लेकर वकीलों ने प्रशासनिक लापरवाही पर आक्रोश जताया है। बुधवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह की अगुवाई में समस्या के समाधान को लेकर वकीलों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन पर तहसीलदार ने आवास विकास निगम के अधिशाषी अभियंता को टंकी की मरम्मत कराए जाने के बाबत पत्र लिखा है। तहसील परिसर में कई वर्ष पहले से पीने के पानी की टंकी का निर्माण हुआ है। भीषण गर्मी के बावजूद यह टंकी खराब पड़ी हुई है। इससे पीने के पानी का टंकी से आवागमन ठप है। तहसील परिसर के साथ आसपास के वार्डो में भी टंकी की खराबी के कारण पेयजल आपूर्ति नही हो पा रही है। समस्या को लेकर बुधवार को वकील आक्रोशित हो उठे है। अधिवक्ताओं ने डीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर टंकी की मरम्मत की आवाज उठायी है। संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा है कि समस्या का समाधान न होने पर अधिवक्ता विभागीय अधिकारियों के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन पर तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने विभाग के अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर टंकी अविलम्ब ठीक कराए जाने को कहा है। ज्ञापनदाताओं में महामंत्री सूर्यकांत शुक्ल निराला, उपाध्यक्ष सिविल विभाकर नाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार शुक्ल, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अनिल महेश, विकास मिश्र, संतोष पाण्डेय, प्रमोद सिंह, विनोद शर्मा, वेदव्रत त्रिपाठी, हरिनारायण पाण्डेय, आशुतोष द्विवेदी, सतीश पाण्डेय, मो. असलम, मो. दानिश आदि अधिवक्ता रहे।