सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में छात्रों व शिक्षकों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कैंपस में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है, जो पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है, इससे अब प्राथमिक उपचार के लिए शिक्षक व छात्रों को कैंपस से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
विश्वविद्यालय ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निमार्ण करा रहा था, जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है। जिससे अब वह जल्द ही संचालित होगी, स्वास्थ्य केंद्र काे संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय ने पत्राचार भी करना शुरू कर दिया है, चिकित्सक की नियुक्ति होते ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा। इसका लाभ विश्वविद्यालय कैंपस के अलावा कैंपस क्षेत्र के आस-पास के ग्रामीण भी ले सकेंगे। भवन बनने से इमरजेंसी में भी लोगों को सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाएं नहीं होने से छात्रों व शिक्षकों को 10 किमी दूर बर्डपुर सीएचसी पर दवा करवाने के लिए आना पड़ता है, ऐसे में अब शिक्षकों व छात्रों को दवा करवाने के लिए दस किमी दूर नहीं आना पड़ेगा। जबकि स्वास्थ्य सेवाएं शुरू होने से क्षेत्र के आसपास के गांव के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि भवन बनकर तैयार हो गया है, जल्द ही चिकित्सकों की नियुक्ति करके ओपीडी संचालित हो जाएगी।