मथुरा।छाता- जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है वैसे ही बिजली की डिमांड भी बढ़ती जा रही है इसी को ध्यान में रखते हुए छाता विद्युत जेई केशव चौधरी ने छाता नगर पंचायत के निवासियों तथा छाता देहात के निवासियों से अपील की है कि बिजली चोरी ना करें तथा बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने में विद्युत विभाग का सहयोग करें। साथ ही जेई छाता ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रधान तथा सभी वार्डों के सभासदों से भी अपील की है कि वे अपने अपने वार्डो मे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें कि लोग विद्युत चोरी ना करें तथा अनावश्यक बिजली उपकरणों का उपयोग न करें जरूरत ना होने पर उपकरणों को बंद रखें।तथा विद्युत विभाग तथा विद्युत कर्मचारियों की विद्युत सप्लाई में सहयोग करें जिससे सभी को विद्युत सुचारू रूप से मिल सके और इस गर्मी के मौसम में लोगों को राहत मिले।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा