*प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज ने जेल का किया औचक निरीक्षण।*
*बंदियों को दाल के नाम पर परोसा जा रहा पानी*
*मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी।प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज कमल सिंह ने बुधवार को जेल के औचक निरीक्षण किया।जेल में बंदियों के लिए बनाई गई दाल में पानी ही पानी मिला। बर्तन ने में रखी दाल में दाल नहीं मिली। बैरकों के शौचालयों में पानी की सुविधा देखने को नहीं मिली। प्राधिकरण सचिव ने नाराजगी जताते हुए डिप्टी जेलर मनोज कुमार शुक्ला को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
प्राधिकरण सचिव बुधवार को अचानक जेल पहुंचे। जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी जेल में नहीं मिलीं। जेल में डिप्टी जेलर मनोज कुमार शुक्ला, रतन प्रिया जेल में मिली। निरीक्षण के समय जेल विजिटर रस्किन खान, जेल पीएलवी अजय कुमार सिंह चौहान, प्राधिकरण कार्यालय प्रभारी देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। जेल के बंदी नौशाद ने बताया कि उसके गले में परेशानी है। सैफई में आपरेशन होना है। गारद नहीं मिलने से उसका आपरेशन नहीं हो पा रहा है।
बंदी गौरव ने बताया कि उसका हाइड्रोसील का ऑपरेशन होना है। उसको परेशानी हो रही है। गारद नहीं मिलने से उसका भी ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है। प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज कमल सिंह ने डिप्टी जेलर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जेल अस्पताल के निरीक्षण में सात बंदी भर्ती मिले। बैरक नंबर एक और दो सहित महिला बैरक के निरीक्षण में बंदियों की समस्याएं सुनकर उनके निराकरण करने के निर्देश दिए।