गायत्री ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल सर्वोदय विद्या मंदिर हरखजीना मृवाडा लवाड का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, एसएससी में स्कूल का रिजल्ट 86.41% रहा, प्रथम स्थान पर बरिया जगुरीबेन भूराभाई 88.91 द्वितीय स्थान पर चौहान आशाबेन प्रह्लाद सिंह रहीं। रैंक ठाकर ध्रुही कल्पेशभाई 88.05 थी। इसी प्रकार, एचएससी का परिणाम प्रथम रैंक चौहान मेघाबेन दशरथ सिंह 79.72 द्वितीय रैंक देसाई रौनक विष्णुभाई 76.99 तृतीय रैंक चौहान मनीषाबेन चंद्रसिंह 74.83 सभी छात्र मित्रों, गवर्निंग बॉडी प्रिंसिपल और स्कूल परिवार की ओर से है। स्टाफ मित्रों ने खूब बधाई दी।
2,512 Less than a minute