ताज़ा ख़बरेंमंडला

ब्रेकिंग न्यूज सब्जी से भरी पिकअप हाइवे से जा नीचे पलटी ,चालक की मौत

शिवम यादव की रिपोर्ट नेशनल हाईवे 30 में जिले के अंजनिया चौकी अंतर्गत एक बड़ा हादसा हुआ है l हादसे में हाईवे में चलती पिकअप ब्रिज से जा नीचे खाई में जा पलटी है l इस घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है l पूरी घटना को लेकर अपडेट मिल रही है कि सब्जी से लोड पिकअप राजनंदगांव से मंडला मंडी जा रही थी तभी एन” एच 30″ में चौकी अंजनिया अंतर्गत सरईटोला मार्ग के पास हाइवे में बने पुल से जा नीचे उतर पलट गई l तब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता वह गाड़ी में ही फंसा रहा और दम तोड़ दिया l फिलहाल घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही वह मौके पर पहुंच ग्रामीणों की मदद से पिकअप के सामने बोनट में दबे ड्राइवर को निकालने का प्रयास कर रही है l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!