सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के दृष्टिगत गोवध,पशु क्रूरता, चोरी इत्यादि में संलिप्त 02 अभ्यस्त अभियुक्तों के आपराधिक क्रिया-कलापों पर सतत निगरानी के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गयी। जनपद में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत हिस्ट्रीशीट खोलने, गुण्डा एक्ट में कार्रवाई, गैंग पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है । जिसके अन्तर्गत अभियुक्तगण शिवनरायण पुत्र लक्ष्मीनरायण निवासी पकरडीह थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर एवं चन्द्रनरायण उर्फ शिवानन्द पुत्र लक्ष्मीनरायण निवासी पकरडीह थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर के विरुद्व थाना जोगिया उदयपुर पर हिस्ट्रीशीट खोली गई, जिन पर सम्बन्धित थानों द्वारा निरंतर निगरानी रखी जायेगी।
2,505 Less than a minute