Uncategorizedताज़ा ख़बरें

बीएसएफ ने की 24 घंटे के अन्दर 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार

कौशिक नाग-कोलकाता-बीएसएफ ने की 24 घंटे के अन्दर 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार पश्चिम बंगाल में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत आने वाले तीन जगहों में तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए सोने के 50 बिस्कुट जब्त किये हैं. उनका वजन लगभग 5.8 किलोग्राम है और कीमत करीब 4.3 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इस दौरान बीएसएफ ने एक बांग्लादेशी महिला समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों और जब्त सोने को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल से बीएसएफ की 145वीं बटालियन के जवानों ने एक ट्रक चालक को पकड़ा, जो अपने वाहन में 30 सोने के बिस्कुटों को लेकर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुसा था. आरोपी का नाम उज्जवल मंडल है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे सोने के 30 बिस्कुट बनगांव में एक शख्स को देने थे. हालांकि, वह आइसीपी पेट्रापोल में ही पकड़ लिया गया. सुबह ही आइसीपी पेट्रापोल से एक बांग्लादेशी महिला को तलाशी के दौरान पकड़ा गया. उसके कब्जे से सोने के दो बिस्कुट बरामद किये गये. आरोपी का नाम दिलरुबा अख्तर है. इधर, सीमा चौकी हरिदारपुर इलाके से बीएसएफ दो युवकों को सोने के 18 बिस्कुटों के साथ पकड़ा, जो बस से कोलकाता की ओर जा रहे थे. दोनों के नाम तापस राय और अभिजीत साहा बताये गये हैं.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!