Uncategorizedताज़ा ख़बरें

काेलकाता में 2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ मिजोरम की महिला गिरफ्तार

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता- काेलकाता में 2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ मिजोरम की महिला गिरफ्तार
सरकारी वकील ने कहा कि गिरफ्तार महिला को गुरुवार को विचार भवन में एनडीपीएस अदालत में पेश किया जाएगा. वह कहां से इन ड्रग्स टैबलेट का क्या करनेवाली थी, इस बारे में उससे पूछताछ की जायेगी. पश्चिम बंगाल में 2.50 करोड़ रुपये के ड्रग्स टैबलेट के साथ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने मिजोरम की एक महिला को गिरफ्तार किया है. वह मिजोरम के आइजोल की रहने वाली है. पकड़ी गई महिला का नाम अरलालरुआहुपुई बताया गया है, महिला को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.अदालत सूत्रों के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से वकील ने अदालत को बताया कि गत 4 अप्रैल को करीब 2.50 करोड़ रुपये कीमत की एम्फ़ैटेमिन ड्रग्स की गोलियां नीदरलैंड से मिजोरम के डाकघर में महिला के नाम पर पहुंचा था. इसकी जानकारी मिलने पर एनसीबी की टीम मिज़ोरम गई और पूछताछ के बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से करीब ढाई करोड़ रुपये की नशीली ड्रग्स की गोलियां जब्त की गईं.सरकारी वकील ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेजने का आवेदन किया. इसके बाद अदालत ने गिरफ्तार महिला को 1 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. सरकारी वकील ने कहा कि गिरफ्तार महिला को गुरुवार को फिर से विचार भवन में एनडीपीएस अदालत में पेश किया जाएगा. वह कहां से इन ड्रग्स टैबलेट का क्या करनेवाली थी, इस बारे में उससे पूछताछ की जायेगी. गौरतलब है कि आज उत्तर 24 परगना में बीएसएफ ने की 24 घंटे के अन्दर 4.3 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!