अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस व अक्षय तृतीया पर अलीगढ़ में परंपरागत रूप से होगा महाआरती का आयोजन

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस व अक्षय तृतीया पर अलीगढ़ में परंपरागत रूप से होगा महाआरती का आयोजन

महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र और श्री हरि विष्णु के अवतार भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस अक्षय तृतीया के महापर्व को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाएगी । इतना ही नहीं इस अवसर पर अलीगढ़ के पवित्र अचल सरोवर पर परंपरागत रूप से भगवान परशुराम जी का दुग्धाभिषेक और महाआरती का आयोजन किया जा रहा है । इधर इस कार्यक्रम से पूर्व आयोजन की जानकारी देने के लिए बुधवार को एक प्रेस वार्ता बुलाई गई जिसे ब्राह्मण महासभा के महानगर अध्यक्ष और महा आरती संयोजक राम अवतार शर्मा ने बताया कि संत महंतों के सानिध्य में आयोजित होने वाला कार्यक्रम अपने आप में भव्य और दिव्य होगा । राम अवतार शर्मा ने कहा कि ये आयोजन सांध्य काल पांच बजे आरंभ होगा जिसके मुख्य यजमान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हितेंद्र उपाध्याय बंटी के साथ ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष दीपक शर्मा अन्नू आजाद , विधायक कोल अनिल पटाशर , डॉ . संजय भार्गव , कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित और | भाजपा के महानगर अध्यक्ष इं . राजीव शर्मा उपस्थित रहेंगे । महाआरती संयोजक राम अवतार शर्मा ने आगे कहा कि महाआरती एवं पूजा अर्चना के इस कार्यक्रम को संत महंतों का सानिध्य प्राप्त होगा और इसी क्रम में महामंडलेश्वर पूर्णानन्द पुरी महाराज , महामंडलेश्वर हरिकांत महाराज और माता अन्नपूर्णा भारती के अलावा महंत योगी कौशलनाथ , आचार्य सुनील कौशल महाराज , पुरोहित कमलेश कृष्ण , भागवत भूषण आचार्य देवेंद्र वशिष्ठ , विनय नाथ महाराज , पंडित आदित्य नारायण अवस्थी , आचार्य कौशल किशोर व्यास और पंडित अजय शुक्ला के अलावा शहर और सुदूर जनपद के विद्वान जनों को सादर आमंत्रित किया गया है । प्रेस वार्ता में मौजूद प्रदेश उपाध्यक्ष डा 0 दिनेश शर्मा और मण्डल अध्यक्ष बबलू पराशर ने कहा कि इस बार भगवान परशुराम जी की महाआरती में इस वर्ष सुंदर – सुंदर झांकियों के साथ साथ भगवान का फूल बंगला भी अपनी आकर्षक छटा बिखेरेंगे । पत्रकार वार्ता में यहां ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा , पं . अनुराग गौतम , जिलाध्यक्ष टाकेश शर्मा , सौरभ पंडित , अजय शर्मा , विपिन उपाध्याय , बबली उपाध्याय , आदर्श भारद्वाज और सुमित शर्मा ( शिब्बो जी ) समेत अनेक विप्र बंधु मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!