उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

पुलिस ने किया अज्ञात अधेड़ साधु भेषधारी का शव बरामद

पुलिस ने किया अज्ञात अधेड़ साधु भेषधारी का शव बरामद

मथुरा । थाना जैंत पुलिस ने छटीकरा वृंदावन मार्ग स्थित अक्षयपात्र संस्था के समीप से एक अधेड़ साधु भेषधारी का शव बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार काशीराम कॉलोनी वृंदावन निवासी कमल सिंह पुत्र मोहन सिंह प्रजापति ने मंगलवार को यूपी डायल 112 पर सूचना दी कि अक्षयपात्र संस्था के समीप एक अधेड़ साधु भेषधारी का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर यूपी डायल 112 पहुंची। मोका मुआयना कर थाना जैंत पुलिस को घटना स्थल पर बुलाया। घटना स्थल पर पहुंचे थाना जैंत की पुलिस चौकी नयति के प्रभारी पवन कुमार चौहान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद शिनाख्त कराने हेतु बुधवार को मोर्चरी पर भिजवा दिया। नयती चौकी प्रभारी पवन कुमार चौहान ने बताया कि अज्ञात साधू भेषधारी का शव पड़ा हुआ मिला है। जिसकी आयु करीब 40 वर्ष होगी। शिनाख्त करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!