मथुरा।धर्म रक्षा संघ की एक आवश्यक बैठक श्री धाम वृंदावन स्थित भगवत मंदिर में आयोजित हुई जिसमें हिंदूवादी श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार दिनेश शर्मा पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया गया संत समाज ने एकत्रित होकर कहा कि लगता है इस हिंदूवादी सरकार मे कुछ प्रशासनिक अधिकारी सपा कांग्रेस की मानसिकता के हैं जो जो सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं माननीय योगी आदित्यनाथ जी को तत्काल ऐसे प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई को निरस्त करना चाहिए तथा दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए धर्म रक्षा संघ एवं समस्त वृंदावन के संत महंत कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं इस कठिन परिस्थिति में हमें आंदोलन पर प्रशासन वाद्य ना करें बैठक की अध्यक्षता धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने की बैठक को संबोधित करते हुए बृजवासी पांडा सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम अखिल भारत हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि अब समय आ गया है जब प्रत्येक सनातनी को एक होना होगा विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष पं जयराम शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि न्यास के राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा ने कहा कि प्रशासन की इस कार्यवाही से संपूर्ण ब्रजमंडल में उबाल है प्रशासन अपनी है धर्मिता ना दिखाएं अतिशीघ्र हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य चक्रपाणि जी महाराज मथुरा आ रहे हैं संपूर्ण मठ मंदिरों में इस कार्रवाई का विरोध होगा गोवर्धन बरसाना में अति शीघ्र सेवायत बैठक आयोजित कर निंदा प्रस्ताव पास करेंगे महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज एवं स्वामी चित्र पूर्णानंद जी महाराज बृज देवालय परिषद के वृंदावन नगर अध्यक्ष कौशल भारद्वाज युवा ब्राह्मण नेता मेघ श्याम गौतम ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सभी संगठन एक होकर अति शीघ्र कमिश्नरी में अपनी बात को रखेंगे बैठक का संचालन रामकुमार ठाकुर ने किया बृज बिहारी शर्मा अजय शर्मा कृष्ण गोपाल भारद्वाज महंत महाकाल आचार्य दिवाकर महेश भारद्वाज रामनारायण शर्मा कृष्ण गोपाल भारद्वाज दीपक कुमार शर्मा संत दयाराम रामनिवास शर्मा आदि उपस्थित थे
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा