उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

छाता क्षेत्र में माफिया के हौसले बुलंद, अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक।

मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर प्रशासन मौन। खेतों से फसल कटते ही अवैध खनन का कारोबार जोरों पर जिम्मेदार खामोश।

मथुरा।छाता, कोसी कलां व शेरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों लगातार मिट्टी अवैध खनन का कार्य जोरो से चल रहा है, खनन माफिया दबंगई एवं धड़ले से जेसीबी की सहायता से मिट्टी खनन कर रहे हैं। बालू और मिट्टी खनन को लेकर शासन शक्त है, लेकिन छाता तहसील में बालू मिट्टी का अवैध खनन दबंगई से हो रहा है, उत्तर प्रदेश सरकार अवैध खनन को लेकर बहुत ही शक्ति कर रही है, और अवैध खनन पर रोक लगा रही है, लेकिन मथुरा जिले की छाता तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते छाता, कोसीकला, शेरगढ़ अन्य थाने के कई गांवों में धड़ल्ले से जेसीबी मशीन चल रही है।

ऐसे में सवाल उठता है, कि अधिकारी मौन हैं या उनकी जेब भर रही हैं ,जानकारी में यह भी सामने आया कि खनन माफिया रात के अंधेरे में किसी के भी खेत और प्लॉट से मिट्टी खोदकर ले जाते हैं, और विरोध करने पर झगड़ा करते हैं, धमकाते हैं।
लोक भारती संवाददाता द्वारा इसकी पड़ताल की गई, तो हाथ में बिना अनुमति के हो रहे अवैध खनन के साक्ष्य लगे।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!