*अयोध्या।*
लोकसभा चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए।शनिवार को नामांकन कक्ष में नामांकन पत्रों की जांच की गई।इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम थे।
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से कुल 23 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।शनिवार को नामांकन कक्ष में प्रेक्षक पी० आकाश और जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के मुताबिक कुल 23 अभ्यर्थियों में से 13 के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए।भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजित राम,लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय,पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित व निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव,अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह,जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह व निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार तिवारी,कृष्ण कुमार,राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी के नामांकन पत्र विधिमान्य न होने के कारण अस्वीकृत कर दिए गए।
*▪️वैध पाए गए अभ्यर्थियों के दल व प्रत्याशी।*
*दल -* *प्रत्याशी*
भाजपा- लल्लू सिंह
सपा- अवधेश प्रसाद
बसपा- सच्चिदानन्द
मौलिक अधिकार पार्टी-कंचन यादव।
आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी-बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी।
भाकपा- अरविन्द सेन।
अखिल भारतीय कल्याण दल -जगत सिंह।
राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी -अनिल कुमार।
बहुजन मुक्ति पार्टी- फरीद सलमानी।
भारत महापरिवार पार्टी- अम्बरीश देव गुप्ता।
राष्ट्रीय परिवर्तन दल- सुनील कुमार भट्ट।
निर्दल- लाल मणि और अरुण कुमार।